पटना:
जिले के मोकामा रेलवे स्टेशन पर देर रात आसामाजिक तत्वों ने पटना-मोकामा पैसेंजेर ट्रेन में आग लगाकर उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
दानापुर रेलवे डिवीज़न के डीआरएम रंजन प्रसाद ठाकुर के अनुसार यह काम आसामाजिक तत्वों का है. हालाकि इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नही है.
जानकारी के अनुसार रात के लगभग एक बजे जब ट्रेन सेंटिग लाइन पर थी तो कुछ आसामजिक तत्वों ने इसमें आग लगा थी. फायर ब्रिगेड के आने से पहले तक काफी क्षति हो चुकि थी.
यह घटना पटना से लगभग 90 किलोमीटर पूर्व मोकामा नामक रेलवे स्टेशन पर घटी. इस घटना से साफ़ जाहिर होता है कि रेलवे प्रशासन ने बिहार में यात्रियों की सुरक्षा से आँखें मूँद राखी है. गुंडागर्दी पर कण्ट्रोल नही कर पा रही.
डीआरएम के अनुसार इस घटना की जांच कराई जा रही है. जीआरपी अब इस मामले में दोषियों को खोजने में लगी है.