कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान बानी को मार गिराने के लगभग ग्यारह महीने बाद शनिवार को भारतीय सुरक्षा बलों ने सब्जार अहमद बट को भी मार गिराया जिसने बुरहान की कमान संभाली थी.
भारतीय सुरक्षा बलों को पकिस्तान समर्थित आतंकवाद से लड़ने में मिली इस सफलता के साथ शनिवार को और जो कामयाबी हासिल हुई है उसमे उन्होंने छह आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर के पुलवाना तथा रामपुर सेक्टर में मार गिराना है. एक दिन पहले ही सुरक्षा बालों ने पकिस्तान के दो हमलावरों को भी मार गिराया था.
प्राप्त जानकारी के मुताविक, पुलवाना के इलाके में मारा गया सब्जार बट हिजबुल मुजाहिद्दीन का सबसे बड़ा कमांडर था जिसने बुरहान बानी के बात आतंकवाद को अपने कण्ट्रोल में कर रखा था.